नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सराज कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

राजकीय महाविद्यालय सराज, लंबाथाच में मंगलवार को नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक प्रभावशाली जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति तथा हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे के घातक दुष्प्रभावों से अवगत कराना और पूरे समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में प्रेरित करना था। कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ताओं ने नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं पारिवारिक नुकसान पर विस्तृत प्रकाश डाला। समिति के सदस्यों ने नुक्कड़ नाटक और लोकगीतों के माध्यम से नशा विरोधी संदेश को जीवंत और रोचक तरीके से प्रस्तुत किया, जिसका विद्यार्थियों पर गहरा असर पड़ा। नागरिक अस्पताल थुनाग के चिकित्सक डॉ. निशांत कुमार ने नशे के शारीरिक-मानसिक दुष्परिणामों पर वैज्ञानिक तथ्यों के साथ उपयोगी जानकारी दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निहरी सुनाह के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों ने एक स्वर में नशामुक्त समाज के निर्माण में अपना पूर्ण सहयोग देने का संकल्प लिया। प्राचार्या जया कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि देश का भविष्य हमारी युवा पीढ़ी है। नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से इसे बचाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ सकारात्मक जीवनशैली अपनानी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के विज्ञान विभाग एवं एंटी-ड्रग समिति ने सफलतापूर्वक किया। इस आयोजन से क्षेत्र में नशा विरोधी जागरूकता को नई ताकत मिली है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 17:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सराज कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न #SubahSamachar