जेल में जमीन पर बिना कंबल के सो रहें आजम खां : सपा

दो पैन कार्ड मामले में रामपुर जेल में सजा काट रहे सपा नेता आजम खां को जेल में सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। कोर्ट के आदेशों का पालन भी जेल प्रशासन नहीं कर रहा है। यह आरोप समाजवादी पार्टी ने लगाए हैं। सपा के जिलाध्यक्ष अजय सागर व नगराध्यक्ष आसिम राजा ने इस तरह के आरोप लगाते हुए आजम खां को जेल में सहुलियत देने की मांग की है। नगर अध्यक्ष ने कहा कि कोर्ट ने जेल में बंद आजम खां को उनको ए श्रेणी की सुविधा देने को कहा था। सपा जिलाध्यक्ष अजय सागर व नगराध्यक्ष आसिम राजा व पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आजम खां को आवश्यक सहूलियतों से वंचित रखा जा रहा है। एक वरिष्ठ राजनेता की हैसियत से मिलने वाली सुविधाएं आजम खां को नहीं दी जा रही हैं। सपा नेता के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। कहा कि जिस बैरक में आजम खां को रखा गया है, उसमें 28 खिड़कियां हैं जो कि पूर्णतः क्षतिग्रस्त हैं। रात में खिड़कियां बंद न होने के कारण बैरक में ठंडी हवाएं आती हैं, वहीं वह जमीन पर सोने के लिये मजबूर किया जा रहा है। कोई तख्त व गद्दा उपलब्ध नहीं कराया है। बैठने के लिए कुर्सी या स्टूल भी नहीं दिया जा रहा है। सपा नेताओं ने जेल प्रशासन एवं जिला प्रशासन से अपील की कि आजम खां की आयु एवं राजनैतिक कद को देखते हुए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 18:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


जेल में जमीन पर बिना कंबल के सो रहें आजम खां : सपा #SubahSamachar