बहराइच में आग लगने से गृहस्थी का सामान जला, ग्रामीणों ने पाया काबू
यूपी के बहराइच में सुजौली थाना क्षेत्र के नवीनपुरवा गांव में शुक्रवार दोपहर एक घर में आग लग गई। आग से घर का सामान जल गया। घटना से अफरातफरी मच गई। लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। घटना दोपहर करीब 2 बजे की है। गांव निवासी अमर के घर आग भड़क उठी। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते घर का सामान जल गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पड़ोसी इंद्रजीत की फूस की टटिया भी जल गई। ग्रामीणों की तत्परता से आग को आगे फैलने से रोक लिया गया। ग्राम प्रधान अनिल कुमार ने लेखपाल को घटना की सूचना दी। ताकि, प्रभावित परिवार को राहत दिलाई जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 15:03 IST
बहराइच में आग लगने से गृहस्थी का सामान जला, ग्रामीणों ने पाया काबू #SubahSamachar
