Sirmour: राज्य स्तरीय पेंचक विलात स्पर्धा के लिए नाहन से रवाना हुई सिरमौर टीम

जिला सिरमौर मार्शल आर्ट पेंचक सिलात की टीम शुक्रवार को नाहन से मंडी के लिए रवाना हुई। मंडी के पड्डल मैदान में 6 व 7 दिसंबर को छठी राज्य स्तरीय पेंचक सिलात प्रतियोगिता का आयोजन होगा। नाहन से मंडी के लिए रवाना हुई 24 सदस्यीय टीम में 22 खिलाड़ी, एक कोच और एक टीम मैनेजर हैं। ये सभी 22 खिलाड़ी सिरमौर की ओर से इस प्रतियोगिता में दमखम दिखाएंगे। जबकि सिरमौर पेंचक सिलात एसोसिएशन के महासचिव जावेद उल्फत टीम की अगुवाई कर रहे हैं और मोमिना टीम मैनेजर की भूमिका में हैं। जावेद उल्फत ने बताया कि टीम में बियांका तनेजा, अलीजा अंसारी, अलीशा अंसारी, अलीना अंसारी, युवेन कश्यप, क्रियांश नागर्वेदिक, श्रीहान अग्रवाल, नाविका शर्मा, संजोग सिंह, तृषि वर्मा, समरवीर सिंह रोहिला, अथर्व कौशल, देवांशी ठाकुर, साहना, मनन चौहान, मानवी, सूर्यांश पराशर, चिराग, आरव, केशव और अयांश शर्मा अपने आयु व भार वर्ग में प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता का आयोजन पेंचक सिलात एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश द्वारा किया जा रहा हैं। उन्होंंने बताया कि पेंचक सिलात राज्य व केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त एक मार्शल आर्ट खेल है और वर्तमान में बहुत लोकप्रिय है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 05, 2025, 15:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Sirmour: राज्य स्तरीय पेंचक विलात स्पर्धा के लिए नाहन से रवाना हुई सिरमौर टीम #SubahSamachar