फतेहाबाद: दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत कैंप का आयोजन, आ रही कई तरह की परेशानियां

दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को एक नवंबर से 2100 रुपये की राशि मिलनी है, लेकिन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में कई महिलाएं अब भी नियमों के जाल में फंसी हुई हैं। किसी के पास बिजली बिल नहीं है तो किसी का रिहायशी प्रमाण पत्र बन नहीं पा रहा है। रविवार को जिले में 252 जगहों पर कैंप लगाए गए। यहां पर महिलाओं के आवेदन करवाए गए। जिले में अब तक 95 हजार में से 42 हजार महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाए है। इसमें अभी 50 फीसदी का सत्यापन होना है। हालात ये हैं कि रजिस्ट्रेशन के करीब 7 से 10 दिन बाद अपडेट के मैसेज भेजे जा रहे हैं। मैसेज आने के बाद पोर्टल पर विकल्प देना है कि उन्हें कितनी राशि चाहिए। ऐसे में कई महिलाओं को अपडेट को लेकर जानकारी नहीं मिल रही है। इसके चलते आवेदन पूरे नहीं हो पा रहे है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 17:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फतेहाबाद: दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत कैंप का आयोजन, आ रही कई तरह की परेशानियां #SubahSamachar