'छत्तीसगढ़ में 36 धड़ों में बंटी कांग्रेस': कांग्रेसियों पर जमकर बरसीं शताब्दी पांडेय, सुनिये क्या कहा...

CG BJP leader Shatabdi Pandey on Congress: छत्तीसगढ़ बीजेपी की प्रदेश प्रवक्ता शताब्दी पांडेय ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसका मूल उद्देश्य केवल भ्रष्टाचार करना है। वह सिर्फ सरकारी खजाने और जन-धन पर अपनी नजर गड़ाए बैठी है। इसी राष्ट्र विरोधी मानसिकता के चलते उसे जनता ने नकार दिया है। पिछले 2014 से कांग्रेस देश के कुछ राज्यों तक ही सिमटकर रह गई है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 36 धड़ों में बंट चुकी है, जिसे समेटने के लिए उसे अब 17 आब्जर्वर नियुक्त करने पड़ रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 18:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


'छत्तीसगढ़ में 36 धड़ों में बंटी कांग्रेस': कांग्रेसियों पर जमकर बरसीं शताब्दी पांडेय, सुनिये क्या कहा #SubahSamachar