लखीमपुर खीरी में पुलिस ने दर्ज नहीं की एफआईआर, कांग्रेस नेताओं ने शुरू किया अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन

लखीमपुर खीरी में कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। आरोप लगाया कि एक सितंबर को कांग्रेस कार्यालय में भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ और लूट की घटना मामले में अब तक पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है। इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। शुक्रवार को पार्टी कार्यालय के बाहर कांग्रेसी धरने पर बैठ गए। 11 पदाधिकारियों ने क्रमिक अनशन शुरू किया। कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मोहन चंद्र उप्रेती ने बताया कि जब तक मुकदमा दर्ज नहीं होगा तब तक ये अनशन जारी रहेगा, जो बड़े आंदोलन का रूप लेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 19, 2025, 17:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


लखीमपुर खीरी में पुलिस ने दर्ज नहीं की एफआईआर, कांग्रेस नेताओं ने शुरू किया अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन #SubahSamachar