लखीमपुर खीरी में व्रतियों ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य, छठ महापर्व का हुआ समापन

लखीमपुर खीरी में शहर के सेठ घाट समेत जिले के विभिन्न क्षेत्रों के छठ पूजा घाटों पर मंगलवार की सुबह व्रती महिलाओं और उनके परिजनों का सैलाब उमड़ पड़ा। व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महाव्रत संपन्न किया। उधर, संपूर्णानगर में बारिश के बीच व्रती महिलाएं छाते लेकर छठ घाट पर पहुंचीं। उन्होंने भगवान भास्कर की उपासना कर अर्घ्य अर्पित किया और परिवार की सुख-समृद्धि के लिए कामना की। श्री छठ पूजा सेवा समिति द्वारा सामूहिक आरती में परिवारों के साथ नवागत पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह परिहार एवं थाना प्रभारी कृष्ण कुमार शामिल हुए। सभी घाटों पर आस्था का अद्भुत छटा बिखरी। छठी मइया के गीत गूंजते रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 10:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


लखीमपुर खीरी में व्रतियों ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य, छठ महापर्व का हुआ समापन #SubahSamachar