तिगरी गंगा मेले में महिला श्रद्धालु को टक्कर मारने पर किसान नेता आक्रोशित
तिगरी गंगा मेले में संभल की महिला को एसडीएम की गाड़ी से टक्कर मारने के बाद से किसानों और श्रद्धालुओं में आक्रोश है। भाकियू टिकैत के प्रदेश उपाध्यक्ष दानवीर सिंह ने एडीएम से वार्ता की। कहा मेला किसानों का है। उनके साथ उत्पीड़न किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 19:10 IST
तिगरी गंगा मेले में महिला श्रद्धालु को टक्कर मारने पर किसान नेता आक्रोशित #SubahSamachar
