बारिश से बचने को किसानों ने थ्रेसर मशीन से शुरू की धान की कटाई

भीतरगांव इलाके में बादलों का डेरा जमाए होने के बावजूद किसान धान कटाई के लिए थ्रेसर मशीन से खेत में ही जुटे हैं। क्योंकि उन्हें आगे मौसम खराब होने का खतरा लग रहा है। बेमौसम बरसात और तेज हवाओं की मार के अंदेशे में किसान अपने खेतों में पकी धान की फसल को जल्दी से जल्दी काट रहे हैं। तमाम किसानों का धान खेत में ही बिछ गया है। इसलिए किसान अब जल्द से जल्द धान काटकर उसकी फसल सुरक्षित करने में लग गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 19:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बारिश से बचने को किसानों ने थ्रेसर मशीन से शुरू की धान की कटाई #SubahSamachar