अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देगी व्रती महिलाएं, सजधज कर छठ घाट तैयार; VIDEO

सूर्य षष्ठी व लोक आस्था का पर्व छठ पूजा में सोमवार को व्रती महिलाएं शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगी। रविवार को व्रती महिलाओं ने धूमधाम से खरना मनाया। इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला व्रती रहकर छठ मइया से सुख-समृद्धि की कामना करेंगी। छठ पूजा को लेकर बाजारों में फल समेत पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए देर शाम तक भीड़ रही। छठ घाटों को आकर्षक रूप से सजाने का कार्य अंतिम चरण पर चल रहा है। वहीं, घाटों पर रंग-बिरंगी पूजा वेदी घाट की शोभा में चार चांद लगा रही है। अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने से पहले व्रती महिलाएं बांस की टोकरी को फलों, ठेकुआ, चावल के लड्डू और पूजा के सामान से सजाती है। उसके बाद पुरुष उसे सिर पर रखकर घाट तक ले जाते हैं। महिलाएं वेदी फल व पूजन सामग्री रखकर छठी मइया की गीत गाते हुए उनकी आराधना करती हैं। उसके बाद सूर्यास्त से कुछ समय पहले सूर्य देव की पूजा होती है फिर डूबते हुए सूर्य देव को अर्घ्य देकर पांच बार परिक्रमा की जाती है। इसके लिए छठ घाटों पर साफ सफाई के साथ पानी भरने का काम लगभग पूरा हो गया है। शहर के रामलीला मैदान, लाटघाट, शनिचरी घाट, महावीर घाट गंगा तट, चंद्रशेखर नगर, आवास विकास कालोनी, सतनी सराय आदि स्थानों पर घाट पूरी तरह से तैयार हो गए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों ने छठ घाटों का जायजा लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 17:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देगी व्रती महिलाएं, सजधज कर छठ घाट तैयार; VIDEO #SubahSamachar