व्रती महिलाओं ने घाटों पर जाकर विधि विधान से किया वेदी पूजन, VIDEO

लोक आस्था का महापर्व डाला छठ के 36 घंटे का कठिन व्रत रविवार को खरना के साथ शुरू हो गया। उत्सव के दूसरे दिन व्रती महिलाओं ने घाटों पर पहुंचकर वेदी पूजन किया। घाट छेकाई की गई। देर शाम घर में बने पूजा स्थल पर पूरी शुद्धता के साथ खीर-पुड़ी बनाकर खरना की रस्म पूरी की। इसके साथ ही 36 घंटे का कठिन व्रत शुरू हो गया। सोमवार शाम महिलाएं अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य देने घाट पहुंचेंगी। मंगलवार को उगते सूर्य अर्घ्य देकर पारण किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 17:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


व्रती महिलाओं ने घाटों पर जाकर विधि विधान से किया वेदी पूजन, VIDEO #SubahSamachar