फिरोजपुर के सीमावर्ती गांव टेंडी वाला में आई बाढ़

फिरोजपुर के हुसैनीवाला बॉर्डर से सेट सीमावर्ती गांव टेंडी वाला में बाढ़ आ गई। सभी घर पानी की चपेट में आ गए हैं । सूचना मिलते ही जिला प्रशासन व सेहत विभाग की टीमें लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए गांव में पहुंच गई । इस मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर राजविंदर कौर का कहना है कि उन्होंने इमरजेंसी के तौर पर लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एंबुलेंस से मंगवाई हैं। जरूरत पड़ने पर और भी वाहन मंगवाए जा रहे हैं। लोगों को गांव से सुरक्षित जगह पर पहुंचा जा रहा है । गांव में पानी प्रवेश करना शुरू कर गया है। स्थिति गंभीर होती जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 08:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फिरोजपुर के सीमावर्ती गांव टेंडी वाला में आई बाढ़ #SubahSamachar