हिसार: युवाओं को एकजुट होकर अपने हकों के लिए लड़ना होगा, नेताओं से सवाल पूछने होंगे: पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह

पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह की सद्भाव यात्रा रविवार को आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंची। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि युवाओं को एकजुट होकर अपने हकों के लिए लड़ना होगा। युवाओं को नेताओं से सवाल पूछने होंगे। सोशल मीडिया की व्हाटस एप यूनिवर्सिटी से बाहर निकलना होगा। अध्ययन करना होगा। बृजेंद्र सिंह बीजेपी समाज में दरार डालकर राजनीति करने की आदी है, लेकिन अब हरियाणा एक नई एकता की मिसाल बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि सद्भाव यात्रा दिलों के बीच सेतु बना रही है। यात्रा आदमपुर हलके में पहुंची तो ग्रामीणों, युवाओं, महिलाओं और किसानों ने एक स्वर में स्वागत किया। फूलों की वर्षा, “भाईचारा ज़िंदाबाद” के नारों और उत्साहपूर्ण माहौल ने यात्रा का अभिनंदन किया। 22वें दिन की यात्रा शहीद सतपाल भाकर पार्क, अग्रोहा से आरंभ होकर फ्रांसी, कालीरामण, कोहली गांवों से होती हुई मंडी आदमपुर पहुंची। आदमपुर मंडी में प्रदीप बेनीवाल सहित सैकड़ों लोगों ने यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान बीर सिंह दलाल, उदयवीर सिंह पूनीया, प्रदीप किशनगढ़, राजेश दलाल, निरंजन सरपंच, प्रदीप बेनीवाल, राजकुमार खीचड़, जयसिहं चूहली, अशोक सिवाच, श्रवण कुमार, रघुवीर मोडाखेड़ा, रामकुमार चुली, दीपक मोर और दलजीत पंघाल यात्रा के साथ मौजूद रहे और यात्रा को अपना समर्थन दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 19:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


हिसार: युवाओं को एकजुट होकर अपने हकों के लिए लड़ना होगा, नेताओं से सवाल पूछने होंगे: पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह #SubahSamachar