बदायूं में डेढ़ से सात फीट तक की गणेश प्रतिमाओं से सजा बाजार

गणेश चतुर्थी को लेकर बदायूं के बाजार गुलजार हो गए हैं। जगह-जगह गणपति बप्पा की प्रतिमाएं सज गई हैं और भक्त उत्साह से उन्हें खरीदने पहुंच रहे हैं। बाजार में इस बार डेढ़ से सात फीट तक की गणेशजी प्रतिमाएं बिक रही हैं। दातागंज तिराहा के पास गणेश प्रतिमा बनाने का काम मुख्य रूप से राजस्थान से आया कारीगर परिवार कर रहा है। यह परिवार वर्षों से शहर में आकर गणेशोत्सव से पहले प्रतिमाएं तैयार करता है। कारीगर ललित ने बताया कि इस बार उन्होंने डेढ़ फीट से लेकर सात फीट तक की प्रतिमाएं तैयार की हैं। छोटी प्रतिमाएं घरों में पूजन-अर्चन के लिए हैं। जबकि तीन से सात फिट की विशाल प्रतिमाएं कॉलोनियों और पंडालों में स्थापना के लिए बनाई गई हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 15:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बदायूं में डेढ़ से सात फीट तक की गणेश प्रतिमाओं से सजा बाजार #SubahSamachar