अंब: थड़ा गांव में नेहरियां-नंदपुर सड़क पर भूस्खलन, बाइक सवार चपेट में आने से बाल-बाल बचा
उपमंडल अंब के तहत पंजोआ लड़ोली पंचायत के गांव थड़ा में नेहरियां-नंदपुर सड़क पर पहाड़ी दरक गई। इस दाैरान एक बाइक सवार चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। बाइक मलबे में दब गई। बताया जा रहा है की सुरिंदर शर्मा पेशे से अध्यापक हैं और चौकीमनयर स्कूल में ड्यूटी कर रहे हैं। उन्होंने विधायक सुंदर्शन सिंह बबलू के निजी स्टाफ को इसकी सूचना दी। इसके बाद बाइक को मलबे से बाहर निकाला गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 12:12 IST
अंब: थड़ा गांव में नेहरियां-नंदपुर सड़क पर भूस्खलन, बाइक सवार चपेट में आने से बाल-बाल बचा #SubahSamachar