फिरोजपुर के गांव टेंडी वाला में दरिया काटने लगा मिट्टी, ग्रामीण परेशान
फिरोजपुर के सीमावर्ती गांव टेंडी वाला की तरफ पाकिस्तान से आ रहा सतलुज दरिया में पानी गांव की खेतों की मिट्टी काट तबाही मचा रहा है। ग्रामीण प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें मिट्टी मुहैया कराई जाए ताकि वह प्लास्टिक के बैगों में मिट्टी डालकर दरिया के किनारे लगाए। दरिया का पानी खेतों की मिट्टी को काटकर गांव में घुस रहा है। उन्हें पाकिस्तान की तरफ से आ रहा पानी काफी नुकसान पहुंचा रहा है। यदि बांध टूटा तो हुसैनीवाला की तरफ बसे 17 गांव पानी के में डूब जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 12:22 IST
फिरोजपुर के गांव टेंडी वाला में दरिया काटने लगा मिट्टी, ग्रामीण परेशान #SubahSamachar