'अलविदा गढ़मुक्तेश्वर गंगा मेला...', अगले साल फिर मिलेंगे
कार्तिक माह में 10 दिन से भी अधिक समय तक गढ़मुक्तेश्वर में गंगा किनारे 20 किलोमीटर के क्षेत्र में श्रद्धालुओं द्वारा बसाई गई तंबुओं की नगरी से मां गंगा का रेतीला मैदान गुलजार रहा। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के उपरांत अधिकांश श्रद्धालु गढ़मुक्तेश्वर को अलविदा कर अगले साल फिर मेले में आने का वादा कर अपने गांवों को रवाना हो गए। जो अपने साथ कुछ खट्टी और कुछ मीठी याद लेकर लौटे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 17:48 IST
'अलविदा गढ़मुक्तेश्वर गंगा मेला', अगले साल फिर मिलेंगे #SubahSamachar
