लखनऊ में अभिनेता अनिल रस्तोगी ने चित्रकार राजेंद्र प्रसाद के चित्रों की प्रदर्शनी का किया शुभारंभ
राजधानी लखनऊ में मदनमोहन मालवीय मार्ग के जापलिंग रोड स्थित काकोरी आर्ट गैलरी में चित्रकार राजेंद्र प्रसाद के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई। इसका शुभारंभ अभिनेता अनिल रस्तोगी ने किया। उनके साथ वंदना सहगल, अजेश जयसवाल, जूलिया सिमलई, अवधेश मिश्रा, आलोक कुमार, राजेंद्र मिश्रा, रवि कांत, धीरज यादव, भूपेन्द्र अस्थाना समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 15:59 IST
लखनऊ में अभिनेता अनिल रस्तोगी ने चित्रकार राजेंद्र प्रसाद के चित्रों की प्रदर्शनी का किया शुभारंभ #SubahSamachar