मंजीत कौर गिल की किताब रब कोलों लंघदिया हुई रिलीज
बदलते दौर में जहां परिवारों के बीच दूरियां बढ़ती जा रही हैं, वहीं रिश्तों को मजबूत करने का संदेश लेकर मोगा की प्रोफेसर मंजीत कौर गिल ने अपनी साहित्यिक कृति “रब कोलों लंघदिया” को समाज के समक्ष पेश किया है। आज मोगा में एक साहित्यिक कार्यक्रम के दौरान किताब को रिलीज किया गया। इस मौके पर जिले के कई प्रमुख साहित्यकारों ने शिरकत की और पुस्तक की विषयवस्तु पर विस्तार से चर्चा की। मनजीत कौर गिल ने कहा आजकल देखा जाता है कि एक ही घर में रहकर भी परिवार के सदस्य मोबाइल में व्यस्त रहते हैं, जिससे परिवारों में रिश्ते खत्म होती जा रही है। इसके साथ-साथ विदेशों की ओर पलायन तथा संयुक्त परिवारों के टूटने को भी रिश्तों में बढ़ती दरारों का अहम कारण माना गया है। उन्होंने कहा कि ईश्वर हर घरों में मौजूद है और मनुष्य के सबसे करीब उसके माता-पिता और गुरु होते हैं, लेकिन आज की पीढ़ी इन मूल्यों को नजरअंदाज कर रही है। इन्हीं विचारों को मजबूती से प्रस्तुत करते हुए पुस्तक में बिखरते परिवारों को दोबारा जोड़ने की प्रेरक पहल की गई है।कार्यक्रम में उपस्थित साहित्यकारों ने मंजीत कौर गिल के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह पुस्तक समाज में मानवीय रिश्तों की अहमियत को फिर से जागृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 17:20 IST
मंजीत कौर गिल की किताब रब कोलों लंघदिया हुई रिलीज #SubahSamachar
