मोगा पुलिस ने पकड़ा बाइक चोर, चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद

मोगा की समालसर पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाइकिलों के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसएचओ समालसर कमलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी गश्त पर थी, इसी दौरान सूचना मिली कि नवदीप सिंह उर्फ मान निवासी बाघापुराना चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के इरादे से वैरोके रोड समालसर पर खड़ा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को काबू किया। आरोपी के कब्जे से बिना नंबर की काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही पर गांव समालसर में नहर की कच्ची पटरी के किनारे झाड़ियों में छिपाई गई दो और चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। आरोपी के खिलाफ थाना समालसर में मामला दर्ज कर लिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 17:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मोगा पुलिस ने पकड़ा बाइक चोर, चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद #SubahSamachar