कुल्लू: विश्राम गृह नित्थर में हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक
उप तहसील नित्थर के हजारों लोगों को लाभान्वित करने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शीघ्र सुधारीकरण के कार्य अस्पताल प्रशासन करें। पेयजल समस्या को प्राथमिकता के साथ दूर करें। संपर्क मार्ग को भी लोक निर्माण विभाग के अधीन लाने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी करें। एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने आरकेएस की बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। मंगलवार को विश्राम गृह नित्थर में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक अध्यक्षता एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने की। बैठक में आय-व्यय का ब्यौरा रखा और आगामी वित्त वर्ष के लिए वार्षिक बजट पेश किया गया। मरीजों और तीमारदारों की सुविधा के लिए बैठक में करीब सवा तीन लाख का बजट पास किया गया। बैठक में मरीजों की सुविधाओं के लिए आगामी रूपरेखा तैयार की गई और एसडीएम ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नित्थर में खाली चल रहे चिकित्सक, स्टाफ नर्स सहित अन्य कर्मचारियों के पदों के मुद्दे भी जोर शोर से उठे। बैठक में बीडीसी अध्यक्ष निरमंड दलीप ठाकुर, नित्थर पंचायत प्रधान जगदीश ठाकुर, प्रदीप रंगून, सिकंदर ठाकुर सहित कई अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। उधर, एसडीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि आरकेएस की बैठक में मरीजों और तीमारदारों के लिए सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में वार्षिक बजट तीन लाख पारित किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 17:21 IST
कुल्लू: विश्राम गृह नित्थर में हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक #SubahSamachar
