करनाल: नौका एशियाई खेल में गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ी बलराज का ग्रामीणों ने किया स्वागत
नौका एशियाई खेल में गोल्ड जीतने वाले बलराज कैमला का गांव भम्बरेहड़ी में सभी ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया गया। जिसमें खिलाड़ी को फूल माला, पगड़ी और नोटों की माला पहनकर बस स्टैंड से गांव के धर्मशाला में डीजे व आतिशबाजी करते हुए स्वागत किया। इसी दौरान गांव के शमी, रवीश व कृष खिलाड़ियों को भी गांव की पंचायत ने सम्मानित किया। एशियाई खिलाड़ी बलराज ने बताया कि गांव वासियों ने उसका स्वागत किया वह उनका धन्यवाद करते हैं। उन्होंने बताया कि मैं साधारण परिवार से हूं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 17:30 IST
करनाल: नौका एशियाई खेल में गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ी बलराज का ग्रामीणों ने किया स्वागत #SubahSamachar
