नगर पंचायत अंब में स्वनिधि योजना व पीएम आवास योजना के तहत लोक कल्याण मेला आयोजित

नगर पंचायत अंब में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंगीकार अभियान के तहत लोक कल्याण मेले का आयोजन किया गया। मेले के दूसरे दिन फूड वेंडिंग से संबंधित विशेष जागरुकता कार्यक्रम रखा गया, जिसमें स्ट्रीट वेंडर्स को सुरक्षित भोजन, स्वच्छता एवं फूड लाइसेंस की अनिवार्यता के बारे में जानकारी दी गई। नगर पंचायत अध्यक्ष इंदु धीमान ने कहा कि नगरवासियों को सुरक्षित व गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराना सभी विक्रेताओं की जिम्मेदारी है। उन्होंने खाद्य मामलों की नियामक संस्था द्वारा जारी सुरक्षित भोजन के 12 नियमों को अपनाने की अपील की, जिनमें स्वच्छता बनाए रखना, सुरक्षित पानी का प्रयोग, भोजन को ढककर रखना, ताजा सामग्री का उपयोग, हाथों की सफाई, बीमार होने पर भोजन न बनाना और खाने-पीने की वस्तुओं को सही तापमान पर स्टोर करना प्रमुख हैं। नगर पंचायत सचिव हर्ष गुप्ता ने बताया कि बिना फूड लाइसेंस स्ट्रीट फूड बेचना नियमों के विपरीत है और जुर्माने योग्य है। उन्होंने सभी रेहड़ी-फड़ी चालकों से अपील की कि वे अनिवार्य रूप से अपना फूड लाइसेंस बनवाएं। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य शिक्षक राजेश शर्मा ने खाद्य सुरक्षा के नियमों और फूड लाइसेंस की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में नगर पंचायत सचिव हर्ष गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता प्रमोद कुमार, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन प्रबंधक अभिषेक पठानिया, सामुदायिक प्रबंधक सुनीता कुमारी, क्लर्क सुनीता देवी व आकाश कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक कृपाल सिंह, मनोज शर्मा, सोनू, वीरू, विजय कुमार सहित रेहड़ी-फड़ी चालक व पीएम आवास योजना के लाभार्थी उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 19, 2025, 17:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


नगर पंचायत अंब में स्वनिधि योजना व पीएम आवास योजना के तहत लोक कल्याण मेला आयोजित #SubahSamachar