स्टाफ की कमी से जूझ रहा रियासी का जिला अस्पताल, युवाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

रियासी के माड़ी स्थित जिला अस्पताल में डॉक्टरों व अन्य प्रकार के स्टाफ की कमी को ले शुक्रवार को युवाओं ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया। इस मौके पर अस्पताल में स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए नारेबाजी की। युवाओं का प्रतिनिधित्व कर रहे कांग्रेस के युवा नेता करन दीप सिंह ने कहा कि अस्पताल में लाखों रुपए की मशीनरी है लेकिन उन्हें चलाना वाले डॉक्टर व विशेषज्ञ नहीं है। लोगों को बेहतरीन उपचार के लिए जम्मू या फिर ककरयाल जाना पड़ता है। अस्पताल में मशीनरी से ले कर के अन्य जरूरी सामान उपलब्ध हैं लेकिन आने वाले मरीजों को इस का कोई लाभ नहीं मिलता है। युवाओं ने कहा कि अस्पताल में स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए भूख हड़ताल को शुरू किया जाएगा। उन्होंने सभी पार्टियों के नेताओं व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अपील की कि लोगों की समस्याओं को देखते हुए सभी लोग एकजुट हो कर आगे आए। जल्द ही स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों व जिला प्रशासन के अधिकारियों को एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 19, 2025, 14:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


स्टाफ की कमी से जूझ रहा रियासी का जिला अस्पताल, युवाओं ने किया विरोध प्रदर्शन #SubahSamachar