कैथल: आरकेएसडी पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव की तैयारियां
आर.के.एस. डी. पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव की तैयारियाँ पूरे जोरों-शोरों से चल रही हैं। आर.के.एस.डी. पब्लिक स्कूल में कलर्स आफ लाइफ कंसर्ट आगामी 27 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है जिसमें विभिन्न कक्षाओं के लगभग 1500 बच्चों द्वारा भाग लिया गया है। कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं के छात्रों द्वारा अनेक प्रस्तुतियां दिखाई जाएँगी। रामायण, तांडव, भरतनाट्यम, कत्थक, गरबा, एरोबिक्स, माइम आदि अनेक कार्यक्रम व गीत-नृत्य होंगे। विशेष बात यह है कि नियमित कक्षाओं के साथ यह तैयारियां पूरे सुनियोजित तरीके से की जा रही है। स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष अश्विनी शोरे वाला , प्रधान सरल शांत मंगल, साकेत मंगल , पंकज बंसल , श्याम बंसल अन्य सदस्यों द्वारा भी समय-समय पर विद्यालय में आकर तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है और जरूरी निर्देश दिए जा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 17:28 IST
कैथल: आरकेएसडी पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव की तैयारियां #SubahSamachar
