स्कूल के सामने खुलेआम गांजा बिक्री, वीडियो वायरल होते ही पुलिस अलर्ट, आरोपी फरार

जगदलपुर में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला भाटागुड़ा इलाके से सामने आया है, जहां एक युवक का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह स्कूल के सामने खुलेआम गांजा के पैकेट बनाकर बेचता दिखाई दे रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और आरोपी के घर दबिश दी, लेकिन वह तब तक फरार हो चुका था। आरोपी की पहचान लखन ठाकुर, निवासी भाटागुड़ा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि लखन अपने घर से ही स्कूल के सामने गांजा बेचने का काम करता था। किसी व्यक्ति ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसमें वह वजन के हिसाब से गांजा के पैकेट तैयार करता दिखाई दे रहा है। पुलिस का कहना है कि वीडियो की प्रामाणिकता की जांच की जा रही है और आरोपी के ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 18:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


स्कूल के सामने खुलेआम गांजा बिक्री, वीडियो वायरल होते ही पुलिस अलर्ट, आरोपी फरार #SubahSamachar