सीतापुर में चोरी करते समय गृहस्वामी की खुली नींद... तो बदमाशों ने मारी गोली और फरार, हालत गंभीर

सीतापुर में घर में घुसे चोर चोरी कर रहे थे। गृहस्वामी की नींद खुल गई तो विरोध किया। इस पर चोरों ने उस फायरिंग कर दी और फरार हो गए। गोली लगने से युवक घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना तालगांव थाना क्षेत्र के फत्तेपुर की है। यहां के निवासी कासिम (40) पुत्र अली अहमद अपने घर के बाहर सो रहे थे। इसी समय बदमाशों ने धावा बोला। चोरी करते समय कासिम की आंख खुल गई। विरोध पर चोर भाग लगे। कासिम ने पीछा किया तो उसे गोली मार दी। इसके बाद अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। घायल को सीएचसी, परसेंडी से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पैर में गोली लगने की सूचना पर पुलिस ने भी पहुंचकर जांच की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 15:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सीतापुर में चोरी करते समय गृहस्वामी की खुली नींद तो बदमाशों ने मारी गोली और फरार, हालत गंभीर #SubahSamachar