VIDEO: श्याम सगाई और विहाबला लीला देख भक्ति रस में सराबोर हुए श्रद्धालु
मथुरा के बरसाना में बूढी लीला महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार को ऊंचागांव स्थित दाउजी मंदिर परिसर में श्याम सगाई और विहाबला लीला का आयोजन किया गया। विरजन स्वामी चिकसौली वालों की रास मंडली द्वारा प्रस्तुत इस मंचन ने श्रद्धालुओं को भक्ति भाव में डुबो दिया। कार्यक्रम में माता यशोदा द्वारा राधारानी को बहू के रूप में स्वीकारने का प्रसंग विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। गोपियों ने मंगल गीत प्रस्तुत कर वातावरण को रसपूर्ण बना दिया। इसके पश्चात विहाबला लीला का मंचन हुआ, जिसमें सखियों द्वारा विवाह संस्कार के मंत्रों का अभिनय कर राधा श्याम के दिव्य मिलन का चित्रण किया गया। पूरे आयोजन के दौरान श्रद्धालु जयकारों और भक्ति रस में डूबे रहे। मंचन के समापन पर दर्शकों ने लीला को जीवन का अविस्मरणीय अनुभव बताया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 14:29 IST
VIDEO: श्याम सगाई और विहाबला लीला देख भक्ति रस में सराबोर हुए श्रद्धालु #SubahSamachar