Sirmour: नाहन-कुमारहट्टी एनएच पर पड़े गड्ढों से मिलेगी निजात, विभाग ने किया पैच वर्क
जिला मुख्यालय नाहन से राजधानी शिमला को जाने वाले लोगों को अब आवागमन में राहत मिलेगी। नेशनल हाइवे की ओर से नाहन-कुमारहट्टी एनएच पर पड़े गड्ढों पर पैच वर्क का कार्य शुरू किया गया है। बनोग से लेकर सराहां की ओर गड्ढों की मरम्मत करके उनपर टॉरिंग की जा रही है। दरअसल, बरसात के दौरान एनएच पर जगह-जगह गड्ढे पड़ गए थे। सबसे ज्यादा खराब हालात रेणुकाजी दोसड़क से लेकर नाहन तक थी। वहीं बनेठी, लादू, देवसनी, निहोग, ल्वासा चौकी आदि स्थानों पर जगह-जगह गड्ढे होने के चलते वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी। पैच वर्क होने अब चालकों को राहत मिलेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 17:35 IST
Sirmour: नाहन-कुमारहट्टी एनएच पर पड़े गड्ढों से मिलेगी निजात, विभाग ने किया पैच वर्क #SubahSamachar
