Sirmour: विनय गुप्ता बोले- जनता को गुमराह कर रही सरकार

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनय गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस सरकार और स्थानीय विधायक अपनी नाकामियां छिपाने के लिए लोगों को गुमराह कर रही है। रविवार को नाहन में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि गत तीन वर्षों में सरकार ने बंद पड़े मेडिकल कॉलेज भवन के निर्माण कार्य को शुरू क्यों नहीं करवाया। केंद्र सरकार की ओर से जारी 261 करोड़ रुपये का क्या उपयोग सरकार ने किया। सरकार निर्माणाधीन भवन का कार्य पूरा करके इसमें ओपीडी चालू कर सकती थी। क्योंकि भवन की कमी के चलते वर्तमान में अस्पताल की ओपीडी मरीजों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता मनीष अग्रवाल, संजय पुडीर, शिवि आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 18:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Sirmour: विनय गुप्ता बोले- जनता को गुमराह कर रही सरकार #SubahSamachar