यमुनानगर: लाइसेंस अनाज मंडी का मैरिज पैलेस में मिला यूरिया का स्टॉक
कृषि योग्य यूरिया की तस्करी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से बुधवार को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की टीम ने साढौरा में यूरिया के लाइसेंसी गोदाम पर छापा मारा। परंतु गोदाम में यूरिया के केवल 24 बैग ही मिले, जबकि रिकॉर्ड के अनुसार वहां पर 894 बैग होने चाहिए थे। पूछताछ में सामने आया कि लाइसेंस धारक रमेश चंद जैन एंड संस के प्रोपराइटर कुशाग्र जैन ने यूरिया साढौरा के राॅयल पैलेस और अनाज मंडी की दुकान नंबर 10 में अवैध रूप से रखा हुआ था। वहां पर यूरिया रखने के लिए लाइसेंस धारक ने किसी प्रकार की अनुमति कृषि विभाग से नहीं ले रखी थी। कृषि विभाग के क्वालिटी कंट्रोल इंस्पेक्टर बाल मुकंद की शिकायत पर थाना साढौरा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंडी में दूसरी दुकान पर रखा था यूरिया: बाल मुकंद ने थाना साढौरा पुलिस को दी शिकायत में बताया साढौरा के जैन मोहल्ला निवासी कुशाग्र जैन ने मैं रमेश चंद जैन एंड संस, दुकान नंबर 19, नई अनाज मंडी साढौरा के नाम से कृषि योग्य यूरिया को बेचने के लिए कृषि विभाग से लाइसेंस लिया हुआ है। उन्हें सूचना मिली थी कि कुशाग्र जैन यूरिया की तस्करी में संलिप्त है। पहले अपने स्तर पर इसकी पड़ताल की गई। कुछ सबूत मिलने पर बुधवार को कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. आदित्य डबास के आदेशानुसार एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के साथ वह दुकान नंबर 19 पर पहुंचे और वहां पर यूरिया के रिकॉर्ड की जांच की। जांच करने पर पता चला कि पीओएस मशीन के रिकॉर्ड अनुसार कुशाग्र जैन के पास 894 बैग कृषि योग्य यूरिया होना चाहिए। परंतु, दुकान में मौके पर केवल 24 बैग ही रखे हुए थे। इस बारे में कुशाग्र जैन से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि यूरिया के कुछ बैग उसने मंडी में ही दुकान नंबर 10 में और बाकी के रॉयल पैलेस साढौरा में रखे हुए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 03, 2025, 18:01 IST
यमुनानगर: लाइसेंस अनाज मंडी का मैरिज पैलेस में मिला यूरिया का स्टॉक #SubahSamachar