खटीमा पंचायत की पहली बैठक में महिला सशक्तिकरण और 50% आरक्षण पर हुई चर्चा

खटीमा क्षेत्र पंचायत की बृहस्पतिवार को हु़ई पहली बैठक में महिला सशक्तिकरण और पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण का मुद्दा छाया रहा। बैठक में पहुंचे कुछ बीडीसी सदस्यों के पतियों से अगली बैठक में अपने स्थान पर वास्तविक जनप्रतिनिधि को भेजने की अपील की गई। खटीमा ब्लॉक सभागार में आयेाजित बैठक में ब्लॉक प्रमुख समेत सभी बीडीसी सदस्यों का औपचारिक परिचय प्राप्त किया गया। साथ ही पंचायतों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण के बावजूद उनके पतियों के पहुंचने पर नाराजगी व्यक्त की गई। बैठक का संचालन एडीओ कृषि कुंदन मनोला ने किया। वहां पर बीडीओ डीएस कन्याल, ज्येष्ठ प्रमुख भागीरथी राणा, कनिष्ठ प्रमुख गौरव नेगी, रविंद्र राणा, पूनम राणा, एडीओ पंचायत शबनम कुरैशी आदि थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 14:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


खटीमा पंचायत की पहली बैठक में महिला सशक्तिकरण और 50% आरक्षण पर हुई चर्चा #SubahSamachar