वॉलीबाल : अदालीखाल-ए और चौखुटिया की टीम रही चैंपियन
स्वतंत्रता सेनानी स्व. गीताराम पोखरियाल एवं स्व. थान सिंह रावत की स्मृति में वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्नकोटद्वार/धुमाकोट। स्वतंत्रता सेनानी स्व. गीताराम पोखरियाल व स्व. थान सिंह रावत की स्मृति में विद्यालय स्तरीय 53वीं वॉलीबाल प्रतियोगिता में अदालीखाल-ए की टीम चैंपियन बनी। वहीं, ओपन वर्ग में चौखुटिया की टीम विजयी रही।जनता इंटर कॉलेज अदालीखाल की ओर से कॉलेज के खेल मैदान पर विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला इंटर कॉलेज अदालीखाल-ए एवं अदालीखाल-बी के बीच खेला गया। पहले सेट में 25-20 के अंतर से जीत दर्ज कर अदालीखाल-ए टीम के खिलाड़ियों ने दबदबा बनाया लेकिन दूसरे सेट में टीम 10-25 अंक से पिछड़ गई। तीसरे सेट में 21-17 से बढ़त बनाते हुए अदालीखाल-ए टीम ने अदालीखाल-बी टीम को 3-1 के अंतर से पराजित कर चैंपियनशिप जीत ली।वहीं, वॉलीबाल ओपन प्रतियोगिता में चौखुटिया एवं हल्दूखाल की टीमों के बीच कड़ा संघर्ष हुआ। चौखुटिया की टीम ने हल्दूखाल की टीम को 23-25, 22-25, 25-22, 25-21, 21-14 अंकों से हराकर ट्राफी अपने नाम की। प्रधानाचार्य आशीष पांडे ने स्वस्थ खेल के प्रदर्शन के लिए विभिन्न टीमों के खिलाड़ियों को बधाई दी। विद्यालय के प्रबंधक पदमेंद्र सिंह असवाल ने विजेता व उपविजेता टीमों को क्रमश: विनर एवं रनर ट्रॉफी प्रदान की। चंद्रमोहन सिंह एवं कमलेश ध्यानी के संचालन में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में कई शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 17:54 IST
वॉलीबाल : अदालीखाल-ए और चौखुटिया की टीम रही चैंपियन #Volleyball:TheTeamsFromAdalikhal-AAndChaukhutiaEmergedAsChampions. #SubahSamachar
