Weather : उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी यूपी में बारिश-ओलावृष्टि के आसार; आज दिल्ली में भी बारिश के आसार

पश्चिमी विक्षोभ मध्य अफगानिस्तान और उससे सटे पाकिस्तान के निचले और मध्य स्तरों पर चक्रवाती प्रसार के रूप में जारी है। इसी तरह एक चक्रवाती प्रसार राजस्थान के मध्य हिस्सों पर बना हुआ है तथा उत्तरी पंजाब से राजस्थान के मध्य हिस्सों तक हवाओं का ट्रफ जारी है। इसके अलावा ओडिशा समेत आठ राज्यों में लू का अलर्ट जारी किया गया है।आज दिल्ली में भी बारिश के आसार हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार 16 मार्च को उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में बारिश व ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है। पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर के मैदानी इलाकों पर भी रहेगा। हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बिजली गिरने, गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। यह भी पढ़ें :Kanpur News:बदलेगा मौसम का मिजाज, हो सकती बूंदाबांदी और ओलावृष्टि इसी तरह 16 मार्च तक पंजाब में गरज के साथ बारिश और बौछारों के साथ बिजली कड़कने की संभावना है। 15 से 17 मार्च के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी गरज के साथ बारिश और वज्रपात होने के आसार हैं। इन मौसमी गतिविधियों के कारण 16 मार्च तक पश्चिमी हिमालयी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश व बर्फबारी का अनुमान लगाया गया है। उसके बाद बारिश व बर्फबारी की तीव्रता में कमी आने की संभावना जताई गई है।जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तूफानी हवाओं के साथ तेज बारिश और बर्फबारी हो सकती है। यहां रहेगी उमस और चलेगी लू मौसम विभाग के अनुसार कच्छ और ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में लोगों को 17 मार्च तक लू का सामना करना पड़ेगा। इसी तरह विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाकों में 17 मार्च तक लू चलने की संभावना है। इसके बाद भी मौसम गर्म और उमस भरा रहेगा। कमोवेश यही स्थिति तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में रहेगी। इन राज्यों में मौसम और ज्यादा उमस भरा तथा गर्म रह सकता है। इसके अलावा 17 मार्च तक ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में दिन में लू चलने और रात में मौसम गर्म रहने की संभावना है। बीते कल कच्छ और दीव के कुछ हिस्सों में लोगों को प्रचंड लू का सामना करना पड़ा। यह भी पढ़ें :Delhi Weather :हल्की बारिश ने दिलाई प्रदूषण से राहत, सीजन की सबसे साफ रही हवा; आज भी गिर सकता है पानी यह स्थिति आगामी दो-तीन दिनों तक बनी रहेगी। 16 से 18 मार्च के दौरान तटीय कर्नाटक, 17 मार्च तक तमिलनाडु , तटीय आंध्र प्रदेश और यनम के कुछ हिस्सों में लोगों को गर्म और उमस भरे मौसम का सामना करना पड़ेगा। पूर्वोत्तर में होगी बारिश पूर्वोत्तर भारत में पूर्वी असम और उसके आसपास समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर एक चक्रवाती प्रसार जारी है। इसकी वजह से अरुणाचल प्रदेश में 17 मार्च तक गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा। इसी दौरान असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में तूफानी हवाओं के साथ तेज बरसात होने और हल्की बर्फबारी का अनुमान है। कहीं-कहीं बिजली भी गिर सकती है। मैदानी इलाकों में पारा स्थिर रहेगा अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान लगभग स्थिर रहेगा और यहां किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। उत्तर भारत के आंतरिक हिस्सों में अगले दो से तीन दिनों के दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट और उसके बाद तीन से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की संभावना जताई गई है। इसके अलावा अगले तीन-चार दिनों के दौरान पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस वृद्धि होने के आसार हैं। इसके अलावा 17 मार्च तक गुजरात के साथ मराठवाड़ा के अलग-अलग इलाकों में अधिकतम तापमान में कोई उल्लेखनीय बदलाव नहीं होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 16, 2025, 03:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Weather : उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी यूपी में बारिश-ओलावृष्टि के आसार; आज दिल्ली में भी बारिश के आसार #CityStates #DelhiNcr #Delhi #WeatherUpdate #SubahSamachar