Charkhi Dadri News: 7 गांवों में महिला सांस्कृतिक केंद्र और 5 में बनेंगी इंडोर जिम
चरखी दादरी। नववर्ष के शुभारंभ पर बाढड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला ने हलके के लोगों को बड़ी सौगात दी है। विधायक ने 7 गांवों में महिला सांस्कृतिक केंद्र और 5 में इंडोर जिम बनाने की घोषणा की है। इतना ही नहीं युवाओं की मांग को पूरा करते हुए विधायक नैना बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के 32 गांवो में डिजिटल लाइब्रेरी भी बनवाएंगी। इसकी पुष्टि स्वयं विधायक नैना चौटाला ने की है।डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने के लिए उपयोग में लिए जाने वाले गांव के सामूहिक भवनों के मरम्मत व नवीनीकरण का कार्य भी शुरू हो गया है। जल्द ही यह कार्य पूरा हो जाएगा और इसके तुरंत बाद इन 32 गांवों को डिजिटल लाइब्रेरी की सौगात मिल जाएगी। विधायक नैना ने बताया कि पहले चरण में हलके के गांव घसौला, रामनगर, मकड़ाना, महराणा, गोठडा, खेड़ी सनवाल, संतोखपुरा, मोड़ी, ढाणी फौगाट, कलाली, चिड़िया, पातुवास, द्वारका, गोविंदपुरा, नीमड-बडेसरा, गोपी, कारी-तोखा, लाडावास, नौरंगाबास जाटान, झोझू खुर्द, बडराई, कादमा, कुब्जानगर, उण, डाढ़ी बाना, पातुवास, काकड़ौली सरदारा, दगड़ौली, झोझूकलां, आदमपुर, डांडमा, दूधवा, बेरला, शीशवाला गांव में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करवाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण दौरों के दौरान प्रत्येक गांव के युवाओं ने उनके समक्ष डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने की मांग की थी। प्रदेश की गठबंधन सरकार ने इसे पूरा करते हुए गांवों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने के लिए कार्य भी शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि गांव स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित हो जाने से युवाओं को बड़ा लाभ मिलेगा। नैना चौटाला ने बताया की हलके के अन्य गांव में भी जल्द भवनों का निर्माण करवा कर डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएंगी।- इन गांवों में बनेंगे महिला सांस्कृतिक केंद्रविधायक नैना सिंह चौटाला ने बताया कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं को जागरूक करने के दृष्टिकोण से हलके के सात गांवों में महिला सांस्कृतिक केंद्र बनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में गांव कारी आदू, कारी धारणी, कारी रूपा, बालरोड, कारी मोद, कान्हड़ा व लाड में महिला सांस्कृतिक केंद्र बनाए जाएंगे। यहां गांव की महिलाओं के लिए खाली समय में इकट्ठे बैठने, भजन-कीर्तन करने की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। - इन पांच गांवों में बनेंगी इंडोर जिमविधायक ने बताया कि गांव शीशवाला, काकडौली हट्टी, मकड़ाना, भांडवा व नांधा में इंडोर जिम भी प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। इससे गांव के युवाओं को जहां एक तरफ अच्छी खेल सुविधाएं मिलेंगी, तो वहीं युवाओं को नशे से दूरी बनाने की भी प्रेरणा मिलेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 23:53 IST
Charkhi Dadri News: 7 गांवों में महिला सांस्कृतिक केंद्र और 5 में बनेंगी इंडोर जिम #FacilitiesInVillage #SubahSamachar