UP: 18 हजार अमेरिकी नागरिकों से लूटे 72 करोड़, चीन के रास्ते पैसा आता था भारत; पढ़ें कॉल सेंटर का कारनामा
काशी में बैठकर अमेरिकी नागरिकों से गिफ्ट कार्ड और ऑनलाइन लूटपाट करने वाले छह राज्यों के 29 साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यहां 6 महीने से चल रहे कॉल सेंटर से 18 हजार अमेरिकियों से कुल 72 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की गई है। हर महीने 3000 अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाया जाता था। हर एक से 40 हजार रुपये का गिफ्ट कार्ड और महीने का कुल टारगेट 12 करोड़ रुपये रहता था। चीन के लोगों की मदद से हवाला के माध्यम से पैसा भारत में आता था। आरोपियों में सबसे ज्यादा पूर्वोत्तर के 14, गुजरात के छह, महाराष्ट्र के 4, पंजाब-हरियाणा के चार और एक राजस्थान का है। सरगना कौशलेंद्र तिवारी मोहाली पंजाब का रहने वाला है। उसकी उम्र महज 25 साल है। पुलिस ने बुधवार को छापा मार कर इन्हें गिरफ्तार किया। गुरुवार को थाना रोहनिया और साइबर क्राइम कमिश्नरेट वाराणसी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पुलिस लाइन सभागार में इसका खुलासा किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 22:56 IST
UP: 18 हजार अमेरिकी नागरिकों से लूटे 72 करोड़, चीन के रास्ते पैसा आता था भारत; पढ़ें कॉल सेंटर का कारनामा #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar