रेस्टोरेंट पर भाजपाइयों में मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
भाजपाइयों में रेस्टोरेंट पर कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। जिसमें युवा मोर्चा के जिला महामंत्री घायल हो गए। मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मायापुरी मोहल्ला निवासी रोहित कुमार शर्मा भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री हैं। नगर के ही बस्ती मोहल्ला निवासी संजय अग्रवाल पूर्व सभासद हैं। वह भी भाजपा से जुड़े हैं। रोहित कुमार शर्मा इंदिरा चौक के निकट स्थित एक रेस्टोरेंट को देखतेे हैं। वह एक भाजपा नेता का है। उनका कहना है कि रविवार रात करीब 7.30 बजेे संजय अग्रवाल चाप लेने आए। उन्होंने कर्मचारियों से कुछ रुपये कम करने को कहा। उनके कहनेे पर कर्मचारियों ने स्थानीय होने के नातेे कुछ रुपये कम कर दिए। उनका आरोप है कि संजय अग्रवाल ने उनको देखते ही गाली देनी शुरू कर दी। जिसका विरोेध करनेे पर उनके सिर में लोहे की वस्तु से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गए। उन्होंने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने संजय अग्र्रवाल के खिलाफ रिपेार्ट दर्ज की हैै। दोनों के बीच हुई मारपीट का सोमवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। इंस्पेक्टर मनोज कुमार का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई हैै। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 16:02 IST
रेस्टोरेंट पर भाजपाइयों में मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल #SubahSamachar
