Hamirpur (Himachal) News: ग्रेडिंग के लिए 81 लोक कलाकारों ने दिया ऑडिशन

हमीरपुर। भाषा, कला और संस्कृति विभाग पारंपरिक लोक कलाकारों की पहचान करके इनकी ग्रेडिंग करने जा रहा है ताकि इन लोक कलाकारों को विभिन्न सांस्कृतिक आयोजनों में उचित मंच मिल सके और हिमाचल प्रदेश की लोक संस्कृति का संरक्षण सुनिश्चित हो सके। सलासी स्थित जिला भाषा अधिकारी कार्यालय में जिला के लोक कलाकारों के ऑडिशन एवं स्वर परीक्षा ली गई। दो दिन तक चली इस प्रक्रिया के दौरान जिले भर से लगभग 81 लोक कलाकार ऑडिशन देने के लिए पहुंचे। इस दौरान पारंपरिक एवं लुप्त हो रही लोक गायन विधाओं में पारंगत कुछ बुजुर्ग लोक कलाकार और कई नए उभरते हुए युवा कलाकार भी ऑडिशन देने के लिए पहुंचे। जिला भाषा अधिकारी संतोष कुमार पटियाल ने कहा कि पहले दिन शुक्रवार को लगभग 52 लोक कलाकारों ने स्वर परीक्षा दी थी, जबकि शनिवार को 29 लोक कलाकारों ने ऑडिशन दिया। उन्होंने कहा कि भाषा, कला और संस्कृति विभाग पारंपरिक लोक गायन, वादन और नृत्य आदि कलाओं में पारंगत लोक कलाकारों को श्रेणीबद्ध करने जा रहा है। इससे जहां प्रदेश भर में पारंपरिक लोक कलाकारों की पहचान होगी तथा उन्हें विभाग की मान्यता मिलेगी, वहीं लोक संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्द्धन भी सुनिश्चित होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 29, 2025, 19:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: ग्रेडिंग के लिए 81 लोक कलाकारों ने दिया ऑडिशन #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #SubahSamachar