VIDEO: एचआरटीसी की चलती बस पर गिरा देवदार का पेड़, ऐसे टला हादसा, एक यात्री घायल
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सराज क्षेत्र में सराची-मंडी मार्ग पर मंगलवार सुबह सवा नौ बजे उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया, जब हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक चलती बस पर पहाड़ से सूखा देवदार का पेड़ अचानक गिर गया। पेड़ से बस का फ्रंट शीशा टूट गया। कांच का कुछ हिस्सा चालक कक्ष में घुस आया। इससे बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। चालक चुनी लाल ठाकुर ने सूझ-बूझ दिखाई और पेड़ सामने आते ही उन्होंने तुरंत ब्रेक लगाई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 17:38 IST
VIDEO: एचआरटीसी की चलती बस पर गिरा देवदार का पेड़, ऐसे टला हादसा, एक यात्री घायल #CityStates #HimachalPradesh #Mandi #Shimla #RoadAccidentMandi #SubahSamachar
