Rishikesh News: राॅयल भोजन सेवा में पांच रुपये में मिलेगी खाने की थाली
ऋषिकेश। लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की ओर से जरूरतमंद लोगों के लिए चंद्रभागा पुल के समीप आईसीआईसीआई बैंक के समीप रॉयल भोजन सेवा का उद्घाटन किया गया। सेवा के तहत लोगों को मात्र पांच रुपये में भोजन की थाली उपलब्ध होगी। एसडीएम योगेश मेहरा ने सेवा का उद्घाटन किया। क्लब अध्यक्ष सुमित चोपड़ा ने बताया कि यह उपलब्धि किसी एक व्यक्ति की नहीं बल्कि हमारे सभी समर्पित सदस्यों की मेहनत और सेवाभाव का परिणाम है। इस मौके पर सुशील छाबड़ा, आशीष अग्रवाल, हिमांशु अरोड़ा, ऋषभ जैन, मनोज सेठी, अजय गर्ग, राजीव कालिया, प्रतीक कालिया आदि शामिल रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 14, 2025, 19:28 IST
Rishikesh News: राॅयल भोजन सेवा में पांच रुपये में मिलेगी खाने की थाली #APlateOfFoodWillBeAvailableForRs5InRoyalFoodService #SubahSamachar