Himachal: ढाई दशक बाद पार्वती जलविद्युत प्रोजेक्ट चरण-दो तैयार, 10 राज्य होंगे रोशन

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की सैंज घाटी में 800 मेगावाट की पार्वती जलविद्युत परियोजना चरण-दो बनकर तैयार हो गई है। करीब ढाई दशक बाद तैयार हुआ यह प्रोजेक्ट हिमाचल समेत 10 राज्यों को रोशन करेगा। प्रोजेक्ट में उत्पादन को लेकर ट्रायल शुरू कर दिया गया है, जो अप्रैल के पहले हफ्ते तक चलेगा। ट्रायल सफल रहने के बाद इसके उद्घाटन की तिथि तय की जाएगी। उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल आ सकते हैं। प्रबंधन पीएम से इसका उद्घाटन करवाने के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है। प्रोजेक्ट में 15 मार्च से ट्रायल शुरू हुआ है। ये भी पढ़ें:Shimla Road Accident: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, मां-बेटी समेत चार की मौत इनमें 200-200 मेगावाट की चार टरबाइनें लगी हैं। चारों विद्युत इकाइयों को बारी-बारी से चलाया जा रहा है। परियोजना से हिमाचल के अलावा चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश को बिजली मिलेगी। बता दें कि परियोजना का शिलान्यास पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने 12 दिसंबर 1999 को किया था। वर्ष 2001 में इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ। एनएचपीसी ने परियोजना का निर्माण कार्य 2007 में पूरा करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन निर्माण के दौरान आई कई समस्याओं के चलते लक्ष्य हासिल नहीं हो पाया। निर्माण कार्य आगे खिसकने के साथ ही इसकी लागत में बढ़ गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 26, 2025, 11:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal: ढाई दशक बाद पार्वती जलविद्युत प्रोजेक्ट चरण-दो तैयार, 10 राज्य होंगे रोशन #CityStates #Shimla #HimachalPradesh #Kullu #ParvatiHydroelectricProject #SubahSamachar