Bareilly News: अमर उजाला के दिवाली कार्निवल का आगाज, गीत-संगीत का लगा तड़का... झूमे शहरवासी
रंग बिरंगी लाइटों से सजा स्थल, स्टॉल पर खरीदारी करते लोग, ऊंट की सवारी करते बच्चे, व्यंजनों का स्वाद उठने लोग। अमर उजाला के तीन दिवसीय दिवाली कार्निवल के आगाज के दौरान रविवार को डीडी पुरम चौराहे पर यह नजारा दिखा। मुख्य अतिथि वनमंत्री डॉ. अरुण कुमार ने इसका शुभारंभ किया। कलाकारों ने मंच पर प्रस्तुति देकर समा बांधा तो शहरवासियों ने जमकर खरीदारी की। मंच पर शहरवासियों ने अपना हुनर दिखाया। जयन एक्स दास बैंड ने लड़की आंख मारे, दिल ले गई कुड़ी पंजाब दी आदि एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किए तो दर्शक झूम उठे। भांगड़े पर भी शहरवासियों ने धमाल मचाया। रात तक लोग कार्निवल का आनंद लेते रहे। महिलाओं ने वहां लगे स्टॉल से आर्टिफिशियल ज्वेलरी के साथ सजावटी सामान की खरीदारी की। बच्चों ने ऊंट की सवारी की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 13, 2025, 08:26 IST
Bareilly News: अमर उजाला के दिवाली कार्निवल का आगाज, गीत-संगीत का लगा तड़का... झूमे शहरवासी #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #DiwaliCarnival #AmarUjalaDiwaliCarnival #AmarUjala #SubahSamachar