UP: आश्रम संचालक से फ्लैट के नाम पर एक करोड़ की ठगी...फिर बिल्डर ने किया ऐसा काम, पीड़ित रह गया दंग
आगरा के नालंदा बिल्डर्स एंड डेवलपर्स इंडिया लिमिटेड की योजना में फ्लैट देने के नाम पर मेहंदीपुर बालाजी के एक आश्रम संचालक से एक करोड़ रुपये ठग लिए गए। उन्होंने थाना हरीपर्वत में आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस आरोपों की जांच कर रही है। ओल्ड सिद्धार्थ अपार्टमेंट में रहने वाले संतोष कुमार पांडेय ने केस दर्ज कराया है। उनका मेहंदीपुर बालाजी में संकट मोचन आश्रम है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी मुलाकात 2012 में शांति निकेतन अपार्टमेंट निवासी राधेश्याम शर्मा से हुई थी। उसने नालंदा बिल्डर्स एंड डेवलपर्स इंडिया लिमिटेड की योजना में फ्लैट बेचने का काम करने की जानकारी दी। उन्हें कई फ्लैट दिखाए गए। एक पसंद आ गया। आरोपी ने नकदी और बैंक खाते के माध्यम से एक करोड़ रुपये ले लिए। समय पूरा होने पर बैनामा नहीं किया और रकम भी वापस नहीं की। बार-बार तकादा करने पर आरोपी ने 28 मार्च 2023 को स्टांप पेपर पर लिखकर 75 लाख रुपये वापस देने की बात कही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 08:25 IST
UP: आश्रम संचालक से फ्लैट के नाम पर एक करोड़ की ठगी...फिर बिल्डर ने किया ऐसा काम, पीड़ित रह गया दंग #CityStates #Agra #UpPolice #SubahSamachar