Bahraich News: जर्जर आवास ढहाकर बनेगा नर्सिंग भवन

बहराइच। मेडिकल कॉलेज में बीते सोमवार से बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की कक्षाओं का संचालन शुुरू हो चुका है। हालांकि, अभी भवन व छात्रावास न होने से दिक्कत हो रही है। कुछ कमरों में व्यवस्था कर किसी तरह कक्षाएं चलाई गईं। मंगलवार को मेडिकल कॉलेज के पिछले हिस्सेे में बने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के जर्जर आवासों को ढहाकर नर्सिंग भवन का निर्माण कराने का निर्णय हो गया। प्राचार्य की ओर से शासन को प्रस्ताव भी भेज दिया गया है।मेडिकल कॉलेेज में बीएससी प्रथम वर्ष की नर्सिंग कक्षाओं में 60 छात्र-छात्राओं नेे प्रवेश लिया है। नर्सिंग कक्षाओं के संचालन को मंजूूरी मिलनेे के बाद से ही भवन व छात्रावास निर्माण के लिए भूमि खोजी जा रही थी। गुल्लावीर, कृषि विज्ञान केंद्र समेत अन्य स्थानों पर भूमि का निरीक्षण किया गया था, लेेकिन कोई निर्णय नहीं लिया जा सका था। कक्षाओं का संचालन शुुरू होने के बाद दिक्कत सामने आई तो परिसर में स्थित लगभग 40 वर्ष पुराने जर्जर आवासों को ढहाकर नर्सिंग कॉलेेज व छात्रावास बनानेे का निर्णय लिया गया है। जिला चिकित्सालय परिसर में एमसीएच विंग के पास स्थित पुराने नर्सिंग आवासों के रंगरोगन व मरम्मतीकरण का कार्य भी शुुरू किया गया है। यह काम दस जनवरी तक पूर्ण करानेे का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद फिलहाल यही आवास विद्यार्थियों को रहने के लिए आवंटित कर दिए जाएंगे।चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के जर्जर आवासों को ढहाकर नया निर्माण कराया जाएगा। फिलहाल पुुराने नर्सिंग आवासों का मरम्मतीकरण करवा कर विद्यार्थियों को आवंटित किया जाएगा।- डॉ. एसके खत्री, प्राचार्य।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 23:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Health



Bahraich News: जर्जर आवास ढहाकर बनेगा नर्सिंग भवन #Health #SubahSamachar