Bihar News: समय पर बिल और ज्यादा बचत! बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को मिल रही भारी छूट

ऊर्जा विभाग ने राज्य के सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय पर बिजली बिल का भुगतान कर अपनी जिम्मेदारी निभाएं। विभाग ने कहा कि नियमित भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को कई प्रकार की छूट और रियायतें दी जा रही हैं, जिससे न केवल आर्थिक बचत होती है बल्कि बिजली उपयोग और मासिक बजट में भी संतुलन बनाए रखना आसान होता है। समय पर भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं के लिए विशेष लाभ ऊर्जा विभाग ने स्पष्ट किया है कि समय पर बिल भुगतान करने पर उपभोक्ताओं को निम्न सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं— स्मार्ट मीटर में 25 पैसे प्रति यूनिट की दर से ऊर्जा शुल्क में अतिरिक्त छूट। स्मार्ट मीटर में लगातार तीन महीने तक 2000 रुपये से अधिक बैलेंस रखने पर रिज़र्व बैंक द्वारा निर्धारित बैंक दर के अनुसार ब्याज। ससमय विद्युत बिल भुगतान पर 1.5% की छूट, जबकि ऑनलाइन भुगतान पर 1% की अतिरिक्त छूट। ग्रामीण उपभोक्ताओं द्वारा एक तिमाही के सभी विद्युत विपत्र का समय पर भुगतान करने पर 1% की अतिरिक्त छूट। मोबाइल ऐप बना सबसे आसान विकल्प ऊर्जा विभाग ने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल ऐप के जरिए भुगतान सबसे सुविधाजनक तरीका है। सुविधा ऐप के माध्यम से उपभोक्ता रिचार्ज, बिजली खपत तथा बैलेंस की जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। विभाग ने उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर अपनाने और समय पर बिल भुगतान करने की सलाह दी है, ताकि निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। विभाग का कहना है कि इससे न केवल बिजली प्रबंधन बेहतर होगा बल्कि उपभोक्ताओं की आर्थिक बचत भी निश्चित रूप से बढ़ेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 05, 2025, 19:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: समय पर बिल और ज्यादा बचत! बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को मिल रही भारी छूट #CityStates #Patna #Bihar #BiharNews #SubahSamachar