Bihar Election : बिहार विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बने यादव; क्या होती है जिम्मेदारी, कब तक कार्यकाल?
जदयू के वरिष्ठ नेता नरेंद्र नारायण यादव को आज बिहार विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें बिहार विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई। वह इस बार वो आलमनगर सीट से जीते हैं। बिहार विधान सभा चुनाव में उनको 1 लाख 38 हजार 401 वोट मिले, जबकिवीआईपी उम्मीदवार नवीनकुमार को 82 हजार 936 वोट मिले। इस तरहउन्होंने नवीन कुमार को 55 हजार 465 वोटों से हराया। नरेंद्र नारायण यादव बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। यह खबर भी पढ़ें-Bihar News: पटना में अपार्टमेंट की छत से गिरी लड़की, हत्या और सुसाइड के एंगल पर जांच में जुटी पुलिस प्रोटेम स्पीकर सदन के अस्थाई अध्यक्ष होते हैं। वहनव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाते हैं ताकि सदन की कार्यवाही आगे बढ़ सके। बताया जाता है कि स्थायी अध्यक्ष नियुक्त होने तक प्रोटेम स्पीकर की भूमिका अहम मानी जाती है।नरेंद्र नारायण यादव का कार्य नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाना होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 19:27 IST
Bihar Election : बिहार विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बने यादव; क्या होती है जिम्मेदारी, कब तक कार्यकाल? #CityStates #Election #Patna #Bihar #SubahSamachar
