Bihar News : बिहार विधान मंडल का सत्र 1 दिसंबर से शुरू, सभापति ने दिए आवश्यक निर्देश
नई सरकार बनने के बाद बिहार विधान मंडल का सत्र 1 दिसंबर से शुरू हो रहा है। इसको लेकरआजबिहार विधान सभा के मुख्य भवन स्थित वाचनालय मेंएक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षताबिहार विधान परिषद केसभापति अवधेश नारायण सिंह ने की। बैठक मेंबिहार विधान मंडल सत्र के दौरान सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था, चिकित्सा, सफाई, पार्किंग सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से कैसे किया जाय इस बात पर चर्चाएं हुईं। बैठक के दौरान बिहार विधान परिषद केसभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि आगामी सत्र अष्टादश बिहार विधान सभा का प्रथम सत्र होगा । इस सत्र के दौरान 1 दिसंबर को नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा। 2 दिसंबर को बिहार विधान सभा के अध्यक्ष का निर्वाचन होगा। 3 दिसंबर को विस्तारित भवन के सेंट्रल हॉल में बिहार विधान मंडल के दोनों सदनों के संयुक्त बैठक में महामहिम राज्यपाल का अभिभाषण होगा और 4 दिसंबर को महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर वाद–विवाद एवम् सरकार का उत्तर होगा। साथ ही, 5 दिसंबर को द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर वाद–विवाद होगा एवम् इससे संबंधी विनियोग विधेयक पेश किया जायेगा। बैठक के दौरान बिहार विधान परिषद केसभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि विभिन्न विभागों के पदाधिकारी विधान सभा सचिवालय के साथ सामंजस्य स्थापित कर सभी कार्यों का ससमय एवं सुचारू रूप से निष्पादन कराएँ। उन्होंने विधान सभा एवं परिषद् में लगे सीसीटीवी कैमरों, सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था, चिकित्सा, सफाई, पार्किंग सहित अन्य सभी व्यवस्थायें चाक-चौबंद कर लेने का निर्देश दिया। उन्होंने बैठक में उपस्थित नगर निगम के अधिकारियों को वीरचंद पटेल पथ स्थित नवनिर्मित विधायक आवासों में सफाई, जलापूर्ति, विद्युत आपूर्ति तथा स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया। इस मौके पर मौजूद संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आश्वस्त किया कि सरकार विधानमंडल के प्रति अपनी जिम्मेवारी के निर्वहन के प्रति सदा मुस्तैद है। उन्होंने कहा कि चूंकि अठारहवीं विधान सभा का यह पहला सत्र है, इसलिए सत्र के दौरान सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो, इसका अधिकारी विशेष रूप से ध्यान रखें। इस बैठक में गृह विभाग के सचिव प्रणव कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक डॉ० कमल किशोर सिंह, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक वैभव श्रीवास्तव, भवन निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव शिव रंजन सहित कई विभागों के पदाधिकारी एवं पटना के जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एस एम, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा तथा नगर आयुक्त यशपाल मीणा एवं सिविल सर्जन सहित ख्याति सिंह, प्रभारी सचिव, बिहार विधान सभा एवं अखिलेश कुमार झा, सचिव, बिहार विधान परिषद् मौजूद थे ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 16:15 IST
Bihar News : बिहार विधान मंडल का सत्र 1 दिसंबर से शुरू, सभापति ने दिए आवश्यक निर्देश #CityStates #Patna #Bihar #SubahSamachar
