Bihar News: कुरियर बॉय की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत
सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के ओलिपुर गांव में गुरुवार रात अपराधियों ने कुरियर कंपनी में काम करने वाले युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी और दहशत का माहौल है। मृतक की पहचान बलिगढ़ गांव निवासी राहुल कुमार मंडल (28 वर्ष), पिता रामअशीष मंडल के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, राहुल कुरियर कंपनी में डिलीवरी का काम करता था। डिलीवरी के दौरान ही अपराधियों ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ साथ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। पढ़ें;महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष सीमा पांडेय ने दिया इस्तीफा,संगठन में उपेक्षा का आरोप लगाया ग्रामीणों ने बताया कि राहुल सीधा सादा युवक था और उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वारदात के पीछे लूटपाट या पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने हत्या की कड़ी निंदा करते हुए जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं, वारदात के बाद इलाके में आक्रोश और भय का माहौल है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 08:43 IST
Bihar News: कुरियर बॉय की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #BiharNews #SubahSamachar