Bihar News: नीतीश सरकार ने 10 लाख महिलाओं के खाते में फिर से भेजी 10-10 हजार की राशि, अब 1.56 करोड़ को लाभ

एनडीए सरकार ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत शुक्रवार को फिर से 10 लाख महिलाओं के बैंक खाते में 10-10 हजार रुपये की राशि भेज दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डीबीटी के जरिए 10-10 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे। इसके लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और विभागीय प्रतिनिधि मौजूद रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा की जो महिलाएं अपना अच्छा काम करेंगे उन्हें 2 लाख तक की मदद की जाएगी। इसलिए आप लोग अच्छे से कम कीजिए। बाकी जो महिलाएं बची है, उन्हें अगले महीने तक राशि दे दी जाएगी। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अब तक एक करोड़ 46 लाख महिलाओं को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ मिला था। आज 10 लाख महिलाओं के खाते में दस-दस रुपये ट्रांसफर किए गए हैं इस तरह से एक करोड़ 56 लाख महिलाओं को अब इस योजना का लाभ मिल चुका है। बता दें कि अब तक 1.56 करोड़ महिलाओं को दस-दस हजार रुपये मिल चुके हैं। 26 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को दस-दस हजार रुपये देकर नीतीश सरकार की इस योजना की शुरुआत की थी। तीन अक्टूबर को इसी योजना के अंतर्गत 25 लाख नई महिलाओं को दस-दस हजार रुपये की मदद दी गई है। जानिए कैसेकर सकती हैं उन रुपयों का उपयोग मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहतमहिलाओं को स्किल ट्रेनिंग, उद्यमिता विकास, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, डिजिटल साक्षरता और मेंटरशिप जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं, ताकि वे व्यावसायिक दृष्टि से पूरी तरह सक्षम बन सकें।महिलाएं उन रुपयों सेसिलाई-बुनाई, कृषि, पशुपालन, हस्तशिल्प, कुटीर उद्योग और अन्य छोटे व्यवसायों में अपना भविष्य संवार सकती हैं।अब वे न केवल अपने परिवार का आर्थिक संचालन कर रही हैं, बल्कि अपने समुदाय और समाज के पुनर्निर्माण में भी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। इस बदलाव का असर बच्चों की शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य और सामाजिक जीवन पर भी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। Bihar Crime:सम्राट चौधरी की चेतावनी के बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद, केवल सीवान में 14 दिन में 12 वारदात किसे और कैसे मिलेगी यह राशि इस योजना की सबसे बड़ी विशेषता यह है कियह पूरी तरह यूनिवर्सल मॉडल पर आधारित है, जिसमें ग्रामीण औरशहरी क्षेत्र की हर वर्ग और समुदाय की महिलाओं को शामिल किया गया है। आवेदनऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से की जा सकती है। अब तक इस योजना के तहत 1.30करोड़ महिलाओं को राशि मिल चुकी है।इससे यह देश की सबसे बड़ी महिला रोजगार योजना के रूप में स्थापित हो चुकी है।पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए आईटी आधारित ट्रैकिंग, मोबाइल एप्लिकेशन, ग्राम संगठनों के फीडबैक, फील्ड सर्वे और जिला स्तरीय समीक्षा का उपयोग किया जा रहा है। सभी वित्तीय लेन-देन ऑनलाइन होने के कारण किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या भ्रष्टाचार की संभावना न्यूनतम है। इसके अलावा, स्वतंत्र एजेंसियों द्वारा समय-समय पर योजना का सर्वे और मूल्यांकन किया जाता है, ताकि वास्तविक लाभार्थियों को सही समय पर सहायता मिल सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 10:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Patna Bihar



Bihar News: नीतीश सरकार ने 10 लाख महिलाओं के खाते में फिर से भेजी 10-10 हजार की राशि, अब 1.56 करोड़ को लाभ #CityStates #Patna #Bihar #SubahSamachar